Bollywood movie news, Bollywood cinema stills, Bollywood movie reviews, Bollywood cinema reviews, Bollywood movie reviews, Bollywood actress stills, Bollywood cinema wallpapers, Bollywood movie HQ photos, Bollywood actress hot stills, tollywood, Bollywood movies updates, Bollywood movie trailers

साल 2022 बॉलीवुड के लिहाज से अब तक अच्छा नहीं रहा है। इस साल हिंदी भाषा में बनी केवल कुछ ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया है। हालांकि इंडस्ट्री में एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके लिए यह साल काफी अच्छा बीता है। इस साल अब तक उन्होंने जितनी भी फिल्मों में काम किया है वह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की। जहां एक ओर कंगना रणौत, कृति सेनन और करीना कपूर जैसी अभिनेत्रियों की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गईं। वहीं, आलिया की हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े। आइए जानते है कैसा रहा उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

गंगूबाई काठियावाड़ी

गंगूबाई काठियावाड़ी आलिया भट्ट की इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी। कोरोना महामारी के बाद सिनेमाघरों के खुलने पर यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज की गई थी। फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार रहा था। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 129.10 करोड़ का कलेक्शन किया था।

आरआरआर

राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘आरआरआर’ का साउथ के साथ हिंदी पट्टी के लोगों को भी बेसब्री से इंतजार था। फिल्म में आलिया भट्ट भी नजर आई थीं। रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने केवल हिंदी पट्टी में 274.31 करोड़ की कमाई कर डाली थी।

ब्रह्मास्त्र

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इस साल आलिया भट्ट की तीसरी फिल्म है। हाल ही में यह फिल्म रिलीज हुई है। इस फिल्म में आलिया ईशा के किरदार में नजर आई हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब तक के आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने कुल 173.20 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। माना जा रहा है कि यह फिल्म आने वाले समय में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।

अब आलिया ने ब्रह्मास्त्र की सक्सेस पर रिएक्ट किया है.

सक्सेस पर क्या बोलीं आलिया?

गुरुवार को रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी फिल्म के के लिए अहमदाबाद गए थे. यहां तीनों ने फैंस और मीडिया से फिल्म को लेकर बात की. आलिया भट्ट से फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर किए गए निगेटिव कमेंट्स पर सवाल किया गया. जिस पर अयान के जवाब के बाद एक्ट्रेस ने कहा- हमारे पास बस एक जिंदगी है और इसमें दो ऑप्शन हैं. या तो हम पॉजिटिव चीजों पर फोकस करें या फिर निगेटिव. जब भी मीडिया निगेटिव सवाल करती है हम कोशिश करते हैं उसमें खुद को डायवर्ट न करें. क्रिटिसिज्म,रिव्यू, ओपिनियन, फीडबैक करना ऑडियंस का अधिकार है. हम कोशिश करते हैं कि निगेटिव से ज्यादा पॉजिटिव चीजों पर फोकस करें.

Leave a Comment