viral video,teacher,teacher student video,student,little boy,cute video,twitter viral,little boy and teacher video

आज के मौजूदा दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां आए दिन कुछ-न-कुछ वायरल होते रहता है फिर चाहे वह वीडियो हो, तस्वीर हो या फिर किसी के अपने विचार हो। सोशल मीडिया लोगों को मशहूर करने के साथ-साथ लोगों का मनोरंजन भी करता है। 

इसी बीच अभी सोशल मीडिया पर एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा बच्चा अपनी शिक्षक से गलती की मांफी मांगते नजर आ रहा है। बेहद प्यार भरे अंदाज में गलती के लिए सॉरी कहकर माफी मांगते इस बच्चे का वीडियो हर किसी का दिल जीत रहा है।

तेज रफ्तार से वायरल हो रहे क्यूट बच्चे के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक छोटा-सा बच्चा अपनी गलती के लिए मैम से मांफी मांग रहा है। वीडियो में मैम नाराज नजर आ रही हैं जिन्हें मनाने के लिए बच्चा कह रहा है कि अब गलती नहीं करूंगा।

बच्चे के ऐसा बोलने पर मैडम फिर कहती हैं कि आप बार-बार ऐसा ही बोलते हो और फिर वही गलती करते हो। बार-बार बोलने पर भी जब मैम नहीं मानती है तो बच्चा बेहद क्यूट अंदाज में उनके गालों पर किस करता है। आखिरकार अन्त में वह क्यूट बच्चा अपनी मैम को राजी करने में सफल हो जाता है और टीचर से वादा करता है कि वह दोबारा गलती नहीं करेगा। उसके बाद मैम भी बच्चे के गाल पर किस करके जाने देती है।

क्यूट बच्चे द्वारा अपनी शिक्षिका को मनाने का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लगातार वायरल हो रहे 1 मिनट 26 सेकेंड के इस वीडियो को अभी तक 1 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं जबकी कई हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं। नन्हे से क्यूट से बच्चे का यह वीडियो सभी नेटिजन्स का दिल जीत रहा है और सभी अपना-अपना बचपन याद कर रहे हैं।

बच्चे और टीचर के इस वीडियो पर यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिकिया शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि, हमारे समय में सीधे कूट दिए जाते थे सफाई देने का मौका नहीं मिलता था। आज के बच्चे किस्मत वाले हैं। वहीं एक यूजर ने इसे हार्ट टचींग बताया है। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, छोटे बच्चे के लिए एक मां की तरह शिक्षक का यह व्यवहार काफी सहारनीय है। इसी तरह अनेकों लोगों ने अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया साझा किया है।

Leave a Comment