Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah,TMKOC,Sachin Shroff,Shailesh Lodha,Taarak Mehta,Ashram,Gum Hai Kisi Ke Pyaar mein,new taarak mehta,new tarak mehta in tmkoc,jaineeraj rajpurohit,new taarak mehta in tmkoc,juhi Parmar,taarak mehta cast,who is new tarak mehta in tmkoc,new tarak mehta,kajal pisal,why shailesh lodha left tmkoc,tmkoc new taarak mehta,new mehta in tmkoc,new daya in tmkoc,tmkoc news,taarak mehta news,asit modi,shailesh lodha left tmkoc,saurabh Ghadge,new character in tmkoc,shailesh lodha replacement,tarak mehta real name,sachin shroff second wife

तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस शो से तो आप भली भांति परिचित ही होंगे। बड़े लंबे समय से ये शो दर्शकों को हंसता गुदगुदाता आ रहा है। इस शो के किरदारों की फैंस के दिलों में एक अलग ही जगह है। बीते एक दशक से लंबे समय से ये सीरियल चला आ रहा है। दिलीप जोशी, दिशा वकानी, शैलेश लोढ़ा और नेहा मेहता जैसे कलाकारों को इस शो के चलते दर्शकों से बेशुमार प्यार मिला। आज ये शो कुछ ठीक हालातों से नहीं गुजर रहा है। दिशा वकानी और नेहा मेहता के बाद अब शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी शो को अलविदा कह दिया है। अब इसी बीच शैलेश लोढ़ा को रिप्लेस करने वाले एक्टर की भी अनाउंसमेंट हो चुकी है।


टेलीविजन का मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के साथ ही इसके कलाकार भी दर्शकों के बीच काफी मशहूर है। यह सीरियल लोगों को इस हद तक पसंद है कि 14 साल बीत जाने के बाद भी इसकी लोकप्रियता आज भी पहले की ही तरह कायम है। यही नहीं बीते कुछ समय से शो के कई कलाकार इसे छोड भी चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी मेकर्स लगातार दर्शकों का मनोरंजन करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच अब इस शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। 


बीते कुछ दिनों पहले ही शो के मशहूर कलाकार शैलेश लोढ़ा ने इस सीरियल को अलविदा कह दिया था। ऐसे में सभी नए तारक मेहता का इंतजार कर रहे थे। इसी क्रम में हाल ही में एक अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स को इस शो के मुख्य कलाकार तारक मेहता के लिए नया चेहरा मिल गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता सचिन श्रॉफ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में शैलेश लोढ़ा के रिप्लेस कर सकते हैं।  खबर यह भी है कि एक्टर दो दिन के शो की शूटिंग भी कर चुके हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक मेकर्स या अभिनेता की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।


अभिनेता सचिन श्रॉफ टीवी जगत के जाने-माने अभिनेता और टेलाविजन के कई मशहूर शोज में नजर आ चुके हैं। एक्टर आखिरी बार ओटीटी की लोकप्रिय और चर्चित वेब सीरीज ‘आश्रम’ और टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ राजीव की भूमिका में नजर आए थे। वहीं, शैलेश लोढ़ा की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि एक्टर अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं थे। उन्हें ऐसा महसूस होने लगा था कि उनके समय और तारीखों का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हो रहा है। साथ ही यह भी बताया गया कि इस शो की वजह से एक्टर अन्य अवसरों को हासिल नहीं कर पा रहे थे। 


अभिनेता के शो छोड़ने के बाद सीरियल के मेकर्स और अन्य कलाकारों ने उन्हें मनाने की भी काफी कोशिशें कीं, लेकिन एक्टर ने अपना फैसला नहीं बदला। बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते लंबे समय से सुर्खियों में छाया हुआ। बीते कुछ समय के शो छो कई कलाकार अलविदा कह चुके हैं। इन कलाकारों में शो में दया बेन का मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी और फिर अंजली भाभी यानि नेहा मेहता ने भी आपसी अनबन के चलते शो को छोड़ दिया है।

Leave a Comment