Entertainment News,Bollywood News,Hindi Movies News,alia,ranbir kapoor,ranbir,luv ranjans,alia bhatt

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म ने बाॅक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म की सक्सेस को दोनों सेलेब्स खूब एंजाॅय कर रहे हैं। हाल में ही रणबीर ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है वो पूरी तरह से आलिया पर डिपेंड है और आलिया का उनके पास रहना उनके लिए बेहद जरुरी है।

हाल ही में नवभारत टाइम्स के साथ बातचीत में रणबीर ने अपने और आलिया के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है। रणबीर ने कहा कि ‘मैं बहुत डींगे मारता हूं कि एक इंडिपेंडेंट आदमी हूं, अकेला भी हूं पर मैं आलिया पर पूरी तरह से डिपेंड हूं। जब तक मुझे ये नहीं पता चलता कि आलिया कहां है, मैं तब तक ना खाना खाता हूं ना ही बाथरूम जाता हूं। आलिया का मेरे पास रहना बेहद जरूरी है।’

रणबीर ने ये भी बताया कि उनके रिश्ते की तुलना ब्रह्मास्त्र के ईशा और शिवा के काल्पनिक रिश्ते से नहीं की जा सकती। हर किसी की तरह से उनके रिश्ते में भी अच्छे और बुरे दिन होते हैं लेकिन खुद से उस रिश्ते को बेहतर बनाने की चाह होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रिश्ते मुश्किल होते हैं और उन पर लगातार काम करने से वो रिश्ते बेहतर हो जाते हैं।

वहीं आलिया ने भी कहा कि ‘मुझे लगता है कि हमारे रिश्ते की सबसे अच्छी बात यह है कि अलग-अलग हम ठीक हैं, लेकिन साथ में हम बेहतर हैं। साथ में आलिया ने भी बताया कि रणबीर उनपर बहुत ही ज्यादा डिपेंड रहते हैं और वो उनके बिना कुछ भी नहीं कर सकते हैं।’

आलिया ने आगे ये भी बताया कि ‘रणबीर को अपने हेल्थ का ध्यान रखना चाहिए। अगर मैं ना रहूं तो वो हर चीज को लास्ट मिनट में छोड़ देते हैं। यही एक चीज है जिसे लेकर मैं टेंशन में रहती हूं।’

आलिया और रणबीर की लव-स्टोरी 2018 में ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। मगर आलिया ने 2013 में ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में ही कह दिया था कि उन्हें रणबीर पर तब से क्रश है जब से वो 11 साल की थीं। हालांकि दोनों सबसे पहले एक कपल की तरह सोनम कपूर की शादी में आए थे। रणबीर कपूर ने सोनम कपूर की शादी के कुछ समय बाद ही दिए एक इंटरव्यू में ये बात स्वीकार की, वो और आलिया डेट कर रहे हैं। आलिया भट्ट इसके बाद सितंबर 2018 में ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क भी गई थीं। उस समय ऋषि कपूर वहां अपना इलाज करवा रहे थे। इसके बाद तो कई बार आलिया और रणबीर की शादी को लेकर खबरें आई। लेकिन आखिरकार दोनों ने 14 अप्रैल 2022 को शादी कर ली और अब जल्द ही दोनों पेरेंट्स भी बनने वाले है।

Leave a Comment