Kareena Kapoor,Saif Ali Khan,Kareena Kapoor Birthday

अभिनेत्री करीना कपूर आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। कपूर खानदार की लाडली बेबो ने अपने अभिनय से खुद को साबित किया है। उन्होंने वर्ष 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अशोका, कभी खुशी कभी गम, चमेली, ओमकारा, जब वी मेट, तलाश, हीरोइन, थ्री इटियट्स जैसी तमाम फिल्मों से अपने अभिनय का सिक्का जमाया। हाल ही में वह आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आईं। बेबो को लेकर खास बात यह है कि उन्होंने अपने अभिनय, ग्लैमर और स्टाइल से तो खुद का साबित किया ही है, साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में कई नए ट्रेंड भी सेट किए हैं। 

एक दौर था जब हीरोइनें शादी करने और मां बनने के बाद घर बैठ जाती थीं, लेकिन करीना मजबूती से अभिनय की दुनिया में डटी हुई हैं। करीना कपूर ने तमाम विरोधों के बावजूद खुद से उम्र में कई साल बड़े अभिनेता सैफ अली खान से शादी करके सबको चौंका दिया था। इसके बाद जब करीना ने जब तैमूर को जन्म दिया और मां बनीं तो लोगों ने कयास लगाए कि शायद अब वह घर बैठ जाएंगी। लेकिन, करीना ने ऐसा नहीं किया। करीना तैमूर और जेह दोनों बेटों को जन्म देने के समय तक लगातार एक्टिव रही हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखती हैं। अभिनेत्री फिल्में करें न करें लेकिन इंडस्ट्री में उनका जलाव कायम रहता है। उन्होंने शोहरत के साथ-साथ दौलत भी खूब कमाई है। कई सुपरहिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस लाखों दिलों पर राज करती हैं। यही नहीं कमाई को लेकर भी वो अपने पति सैफ अली खान को भी टक्कर देती हैं। फिल्मों के अलावा वह स्टेज शो और एड से भी कमाई करती हैं। तो चलिए आज आपको उनकी नेटवर्थ के बारे में बताते हैं। 

 करीना कपूर की कमाई और संपत्ति अपने पति सैफ से किसी मामले में कम नहीं है। रिफ्यूजी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली करीना अकेले 413 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। करीना कपूर फिल्मों के लिए तगड़ी फीस लेती हैं और वह कई प्रोडक्ट के विज्ञापन करती हैं। विज्ञापन के लिए भी करीना कई करोड़ रुपये फीस लेती हैं।

सैफ अली खान की पत्नी महंगी गाड़ियों की भी शौकीन हैं। उनके पास 1.40 करोड़ रुपये कीमत की मर्सिडीज बेंज एस क्लास के साथ 93 लाख कीमत की ऑडी क्यू 7 कार है। बता दें कि करीना के पास रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी और लेक्सस एलएक्स 470 है, जिसकी कीमत 2.32 करोड़ रुपये है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करीना कपूर आज की तारीख में सालाना लगभग 73 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं। वह मुंबई में अपने पति सैफ अली खान के घर में रहती हैं कि लेकिन उनके मुंबई में भी कई फ्लैट हैं, जिसकी कीमत 4.2 करोड़ रुपये और दो अन्य बंगलों की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है। साथ ही स्विट्जरलैंड में भी उनका हॉलीडे होम है।


Leave a Comment