एक बार एक बच्चे ने अपने पापा से पूछा मेरी लाइफ की क्या value है?  तभी उसके पापा ने कहा की अगर तुम सच में अपनी जिंदगी और अपनी वेल्यू को समझना चाहते हो, तो मैं तुम्हे एक पत्तथर देता हूं और तुम इस पत्तथर को लेकर बाजार में जाना और अगर कौई तुमसे इसका मूल्य पूछे तो तुम उसे कुछ मत कहना,  बस अपनी दो उंगती खड़ी कर देना।  पापा की ये बात सनने  के बाद वो लड़का बाजार गया और बाजार में जाते ही उस लड़के से एक औरत ने पूछा तुम्हारे हाथ में जो पत्तथर है उसका क्या मूल्य है ? लड़का बिलकुल शांत खड़ा रहा और पापा की कही बात पर उसने सिर्फ अपनी दो उंगली खड़ी कर दी। जिसके बाद उस औरत ने उससे कहा, सिर्फ 200 रुपए ?  ठिक है में तुमसे ये पत्तथर दो सौ रुपए में खरीद लुंगी।  बच्चा ये सुन कर हैरान होगा और सोचने लगा एक पत्तथर का मूल्य दो सौ रुपए? क्योंकि आमतौर पर पत्तथर हमें कहीं भी पड़े हुए मिल जाते हैं।  वो बच्चा सिधा वहां से भाग कर अपने पापा के पास गया और कहता है कि एक औरत मुझे इस पत्तथर के दो सौ रुपए दे रही है। उसके पापा ने उससे कहा कि इस बार तुम इस पत्तथर को लेकर संग्रहालय में जाना और वहां भी जब तुमसे कोई इसका मूल्य पुछे तो उसे भी अपनी दो उंगली दिखा देना। वो बच्चा अपने पापा की बात मान कर इस बार एक संग्रहालय में गया। और वहाँ जा कर वो पत्तथर अपने हाथ में लेकर खड़ा हो गया। संग्रहालय में घूम रहा एक आदमी उसके पास आया और बोला की तुम्हारे पास जो पत्तथर उसका मूल्य क्या है? बच्चा उस समय चुप रहा और उसने अपनी दो उंगली खड़ी कर दी। जिसके बाद उस आदमी ने कहा 20 हज़ार? ठिक है ये पत्तथर तुम मुझे 20 हज़ार में दे दो। बच्चा फिर वहां से भाग कर अपने पापा के पास आया और बोला पापा संग्रहालय में एक आदमी मुझे इस पत्त्थर के 20 हजार रुपए  देने के लिए तैयार है। उसके पापा मुस्कुराए और बोले इस बार तुम्हें जाना है कीमती पत्तथरों की दुकान पर और वहाँ पर भी तुम्हें जाकर कुछ कहना नहीं है बस अपनी दो उंगली खड़ी कर देनी है। बच्चा इस बार कीमती पत्तथरों की दुकान पर गया, उसने देखा कि एक बुड़ा आदमी कांउटर के पिछे खड़ा है। जैसे ही उस बुड़े आदमी की नज़र उस पत्तथर पर पड़ी वो बिलकुल हैरान हो गया। वो तुरन्त दुकान से बाहर आया और बच्चे के हाथ से उस पत्तथर को छुड़ा लिया और बोला हे मेरे प्रभु, इस पत्तथर को तलाशने में मेने अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी। उसने बच्चे से कहा क्या मूल्य है इस पत्तथर का? कितने पैसे चाहिए तुम्हें? बच्चे ने कोई जवाब नहीं दिया, और अपनी दो उंगली खड़ी कर दी।  बच्चे की दो उंगली देख  कर वो आदमी बोला 2 लाख ? ठिक है तुम मुझे ये पत्तथर 2 लाख में दे दो।  ये सुनने के बाद बच्चा हैरान हो गया उसे अपनी आँखों पर यकिन नहीं हुआ। वो सिधा अपने पापा के पास गया और बोला पापा मुझे इस पत्तथर के 2 लाख देने के लिए वो आदमी तैयार है। तब उसके पापा बोले आपकी जिंदगी की वैल्यू इस बात पर निर्भर करती है कि  आप अपने आप को कहाँ पर रखते हो। ये आपको तय करना है कि आपको 200 का पत्तथर बनना है या फिर 2 लाख का !

Leave a Comment