COVID VACCINE HEART ATTACK

कोविड वैक्सीन का हार्ट अटैक से कनेक्शन 


हार्ट अटैक ! नाम सुनते ही इंसान खौफ में आ जाता है. क्यों न आये इन दिनों आये दिन आपका ऐसी ही खबरों से वास्ता भी तो पड़ रहा है. अभी ताज़ा मामला पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जी का है. हार्ट अटैक के मामले दिनों दिन ऐसे बढ़ते जा रहे हैं कि जैसे कोई लहर हो. लोगों के मन में कई सारे सवाल उठने लगे हैं जैसे क्या हार्ट अटैक के केसेस का covid vaccine से कोई कनेक्शन है ? क्या COVID Vaccine लेने के बाद दिल को साइडइफ़ेक्ट झेलने पड़ रहे हैं?

अब तक कि रिसर्च किसी पुख्ता रिसर्च के बाद ही सामने आ पाएगा कि क्या वाकई COVID Vaccine  लेने के बाद दिल की बीमारियाँ बढ़ रही है. 

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की एक स्टडी प्रकाशित हुई जिसमें हार्ट पर वैक्सीन के असर के बारे में बताया गया है. ये स्टडी 43 मिलियन लोगों पर की गई है. जिन्होंने वैक्सीन की कम से कम एक खुराक ली है.वहीँ भारत में मुंबई में हुई एक स्टडी के आंकड़े बताते हैं जो 2021 जनवरी से जून के बीच हुई थी, उस में कहा गया कि हर महीने हार्ट अटैक से 3 हजार लोगों की मौत हो रही है. इससे पिछले साल यानी 2020 में यह संख्या महज 500 थी. यानी, कोविड के बाद दिल की बीमारियों की संख्या बढ़ रही हैं लेकिन इसी बीच कोरोना वैक्सीन का हार्ट पर क्या असर को रहा है,इस पर भारत में कोई पुख्ता रिसर्च नहीं.

अमेरिका में जो स्टडी हुई उससे सामने आया है कि कोरोना से संक्रमित हुए जिन लोगों ने वैक्सीन ली,उनको हार्ट की बीमारियों का खतरा काफी कम है, जबकि टीका न लेने वालों में हार्ट अटैक, हार्ट में सूजन, सांस फूलना और हार्ट की कमजोरी जैसी परेशानियों का रिस्क ज्यादा है.यह रिसर्च दिसंबर 2020 से दिसंबर 2021 तक की गई है. इसमें 13 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को शामिल किया गया है, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों खुराक ली है और इनमें 21 मिलियन को बूस्टर डोज भी लग चुकी है. ये सभी लोग कोरोना संक्रमित हुए थे.

क्या कहती है report ?  

स्टडी में बताया गया है कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली उनमें हार्ट की बीमारी का खतरा टीका ले चुके लोगों की तुलना में 11 गुना अधिक था. covid वैक्सीन का हार्ट की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है, इस रिसर्च से ये बात तो सामने आ गयी है. हालांकि विशेषज्ञ बताते हैं कि स्टडी का लंबे समय तक फॉलोअप लेना जरूरी है. 

हेल्थ एक्सपर्ट इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की सलाह दे रहे हैं, हेल्थ एक्सपर्ट कह रहे हैं कि अभी तक ऐसी कोई रिसर्च नहीं आई है और न ही ऐसा कोई मेडिकल प्रमाण है, जिसमें कहा गया हो कि वैक्सीन से हार्ट की बीमारियां बढ़ी हैं. हालांकि हेल्थ एक्सपर्ट अमेरिका में हुई स्टडी में रिस्क ग्रुप को शामिल करने की बात कर रहे हैं. डॉक्टर्स कह रहे हैं कि स्टडी में 13 साल से अधिक उम्र के लोगों को लिया गया है जो युवा होंगे, जबकि इस प्रकार की स्टडी में 50 से अधिक उम्र के लोगों को लेना चाहिए था. यही वो ग्रुप होता है जो कार्डियक अरेस्ट रिस्क ग्रुप में आते हैं. क्योंकि तभी पता चल सकता था कि वैक्सीन से हार्ट की बीमारियों का खतरा कम हो रहा है या नहीं.

जबकि राजीव गांधी हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग के मुताबिक, कोरोना महामारी के बाद हार्ट से संबंधित बीमारियों में इजाफा हुआ है. कोरोना से प्रभावित मरीजों और इससे रिकवर हुए मरीजों को पल्मोनरी एंबोलिज्म की परेशानी,लंग्स की धमनियों में ब्लड क्लॉट,सांस की परेशानी देखने में आ रही है. 

कोविड का हार्ट पर असर पड़ा है ये बात तो सच है लेकिन वैक्सीन का हार्ट पर क्या असर हुआ है ? इसको लेकर अभी देश में भी रिसर्च की जरूरत है.

Leave a Comment