hair, oil

क्या आप भी बालों को रातभर तेल लगा कर छोड़ देते हैं ? आपको भी लगता है कि रातभर बालों में तेल लगाना सही है ?

आज का लाइफस्टाइल काफ़ी बदल चुका है, लोगों के पास समय नहीं है ऐसे में कई लोग अपने बालों में रात भर तेल लगा कर छोड़ देते हैं ताकि बालों को पोषण अब्सोर्ब करने के लिए समय मिल जाए लेकिन क्या यही सही है ? 

स्कैल्प को समझना जरूरी 

हममे से कई लोगों के स्कैल्प ऑयली होते हैं, शैम्पू करने के बाद भी अगले दिन ऐसा लगता है जैसे कई दिनों से बाल धुले ही नहीं, हेयर एक्सपर्ट कहते हैं कि ऐसा स्कैल्प में सीबम के ज्यादा बनने से होता है तो क्या ऐसे लोगों का oiling करना सही रहता है? 

कई लोगों के बाल बहुत fizzy होते हैं और वो बालों की dryness से परेशान रहते हैं. 

रातभर बालों में तेल लगाकर छोड़ना  कितना सही ?  

हम हमेशा बड़ों से सुनते आये हैं कि बालों में तेल लगाना फ़ायदेमंद होता है. बाल हेल्दी बनते हैं, बालों को पोषण मिलता है,बालों को आवश्यक मॉइश्चर मिलता है, बाल फ्रिज़ी नहीं बनते और सबसे बड़ी बात स्ट्रेस दूर होता है और ये बात 100 फ़ीसदी सही भी है. 

 बालों में तेल लगा कर कई दिनों तक छोड़ना सही है ?आखिर हफ्ते में कितनी बार तेल लगाना सही है ? 

किस विधि से बालों में तेल लगाना चाहिए ?

Youtube पर Hair oiling और बालों पर videos की भरमार है और इसी चक्कर में लोग आँख बंद करके सब ट्राई कर डालते हैं और कई बार इसका नुकसान भी उठाना पड़ जाता, बाल बेहतर होने की बजाय hair loss, पतले, frizzy और वक्त से पहले ग्रे होने लगते हैं. 

बालों में तेल लगाने के फ़ायदे

1)अगर आपके बाल oily हैं तो इसका ये मतलब ये नहीं कि आप तेल लगाना बंद कर दें बल्कि तेल  लगाने की टेक्निक बदल दें. हफ्ते में  या 10 दिन में एक बार,ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट तक ही बालों को तेल लगा कर छोडें और बाद में अच्छे शैम्पू से बालों को धो लें. 

2)अगर आपके बाल frizzy हैं तो बालों में तेल लगाना फ़ायदेमंद रहता है इसलिए बेहिचक बालों में तेल लगायें और 1 से 2 घंटा बालों को छोड़ दें तब शैम्पू करें, ऐसा आप हफ्ते में 3 से 4 बार कर सकती हैं. 

3) ध्यान रखिये अगर आप घर में ज्यादा रहते हैं तो ही बालों में तेल लगा कर छोड़े , अगर ज्यादा समय बाहर रहते हैं तो भूलकर भी तेल लगाकर कई दिनों के लिए बालों को न छोड़ें क्योंकि ऐसा करने से स्कैल्प के पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं, डैंड्रफ, गंदगी,चिपचिपेपन की समस्या हो सकती है, नतीजा hair loss और संभव है आप धीरे-धीरे गंजेपन का शिकार हो सकते हैं. 

बालों को हेल्दी बनाये रखने के लिए तेल का इस्तेमाल 

तेल को हमेशा गुनगुना करके,रूम टेम्परेचर पर ठंडा करें, उसके बाद बालों को कई भागों में बाँट कर एप्लाई करें. 

तेल सीधा जड़ों में जाए इसके लिए आप बालों को गर्म पानी में भिगोये तौलिये से अच्छे तरीके से कवर कर लें फ़ायदा होगा.

Leave a Comment