Brahmastra,Brahmastra Review,Brahmastra Movie Review,Brahmastra Release Date In India,Ranbir Kapoor Alia Bhatt Brahmastra,Brahmastra Collection,Brahmastra Box Office Collection,Brahmastra Rating,Brahmastra IMDB,Brahmastra IMDB Rating,Brahmastra Budget,Brahmastra Release,Brahmastra Movie,Ayan Mukerji,Brahmastra Director,Brahmastra Cast,Amitabh Bachchan,Shah Rukh Khan,Ranbir Kapoor,Alia Bhatt,Akkineni Nagarjuna,Mouni Roy

नहीं चल पाया Brahmastra का जादू | Brahmastra Box Office Collection

बीते दिनों बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. दर्शकों से इस फिल्म को मिला-जुला रिस्पोंस मिल रहा है. कुछ लोगों ने फिल्म को लेकर अच्छे रिएक्शन दिए हैं. वहीं कुछ लोगों को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आ रही है. 410 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में 150 करोड़ का सिर्फ VFX है. बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को जैसी ओपनिंग मिलने की उम्मीद थी. वैसी नहीं मिल सकी.

ब्रह्मास्त्र एक साई-फाई फिल्म है जो टेक्नोलॉजी के अनोखे प्रयोग से बनी है और इसमें कमाल के वीएफएक्स का प्रयोग किया गया है। वहीं ‘ब्रह्मास्त्र’ की कहानी रणबीर कपूर द्वारा निभाए गए शिवा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आग के साथ अपने अनोखे रिश्ते के साथ एक यात्रा पर निकलता है। वहीं, आलिया भट्ट ईशा की भूमिका निभाती हैं, जो शिवा की प्रेमिका हैं। इनके अलावा ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, फिल्म में शाहरुख खान ने कैमियो किया है। 

410 करोड़ के बड़े बजट में बनी ‘ब्रह्मास्त्र’ की एडवांस बुकिंग भी जोरों पर चल रही थी। वहीं, पहले दिन के शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म का नेट कलेक्शन 36 करोड़ रुपये का रहा है और ग्रॉस कलेक्शन 43 करोड़ रुपये रहा। वहीं, हिंदी में फिल्म की शुरुआत बाकी भाषाओं से बेहतर है और यह 32.50 करोड़ कमाने में सफल रही है। इसके अलावा तेलुगू में फिल्म ने 4 करोड़ का कारोबार किया है। ऐसे में लग रहा है कि बॉलीवुड की डूबती नैया को अब ‘ब्रह्मास्त्र’ का सहारा मिलेगा। 

फिल्म  ओपनिंग डे कलेक्शन (करोड़ में)

संजू 34.75  

टाइगर जिंदा है 34.10

चेन्नई एक्सप्रेस 33.12 

एक था टाइगर 32.93 

सिंघम रिटर्न्स 32.09 

गोलमाल अगेन 30.14

Leave a Comment