snake farming, village farming, snake, rattlesnake

ऐसा गाँव जहाँ हज़ारों की तादात में होती है साँपों की खेती! Snake farming I  


साँपों को लेकर दुनिया भर में तरह तरह के मिथ फैले हुए हैं, इनसे जुड़ी कई दन्त कथाएं भी सुनने को मिलती हैं। इसी क्रम में आपने मणि धारी और इच्छाधारी नाग नागिन कहानियां भी सुनी होंगी। कई धर्मों की माइथोलोजी में नागों के लिए एक अलग लोक यानि नागलोक की  कल्पना की गई है। इन्हीं कहानियों के आधार पर कई लोग साँपों से भय खाते हैं तो कई लोग उन्हें अपना दोस्त सझकर पालते हैं।  

आपने इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिनमें लोग साँपों के साथ एक दोस्त की तरह रहते नज़र आते हैं। वो उनसे इतना प्रेम करते हैं कि साँप उस परिवार का एक हिस्सा हो जाते हैं। दोस्तों ये सब तो आप इंटरनेट वीडिओज़ या फिर रील्स में देखते रहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी साँपों की खेती के बारे सुना है? जी हाँ, दोस्तों ! साँपो की खेती! और वो भी पालतू या ऐसे वैसे नहीं बल्कि ज़हरीले साँपों की खेती। आपको जानकर हैरानी होगा कि चीन में एक ऐसा गांव है जहां जहरीले सांपों की खेती की जाती है। और यह खेती इस गाँव के लोगों के जीवन यापन और इनकम का भी सोर्स है।  


बता दें कि ये जोखिम भरा काम चीन के झेजियांग प्रांत के एक गाँव में किया जाता है। इस गाँव में लोग जहरीले सांपों को पालते हैं और इन साँपों की खेती करते हैं। चीन के इस गाँव को   जिसिकियाओ नाम से जाना जाता है। हर साल लगभग 30 लाख साँपों की खेती के कारण  गाँव में रहने वाले लोग इन साँपों को अपनी इनकम का मुख्य सोर्स बनाते हैं। चीन में साँपों की खेती की परंपरा काफी पुरानी है। बताया जाता है कि 1980 में इस गाँव में पहली बार साँपों की खेती हुई थी। यानी इस गाँव के लोग कई सालों से खेतों में फसल की जगह साँपों को पालते आये हैं। चीनी दवाइयों में भी जहरीले साँपों को इस्तेमाल किया जाता है।


बता दे कि इस गाँव में लगभग 1,000 लोग अपना जीवन यापन सिर्फ साँपों की कहती के जरिये करते हैं। साँपों के व्यापार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहाँ की आबादी को देखते हुए, यहाँ पर 100 से भी अधिक स्नेक फार्म खोले गए हैं। त्वचा के रोगों को ठीक करने से लेकर कैंसर की दवाइयों तक में साँप के ज़हर का इस्तेमाल किया जाता है। यकीन करना मुश्किल है पर यहाँ  कोबरा, अजगर, वायपर, रैटल जैसे जहरीले साँपों से लेकर बिना जहर वाले साँपों तक, सभी की खेती की जाती है। गर्मियों में साँपों के बच्चों को पाला जाता है और सर्दियों में बेच दिया जाता है। अमेरिका, रूस, दक्षिण कोरिया, जर्मनी समेत इन साँपों को दुनिया के कई देशों में एक्सपोर्ट जाता है।

Leave a Comment