Radhamani Amma

महिलाओं के ड्राइविंग स्किल्स पर कई सवाल उठते हैं इतना ही नहीं उन पर कई Memes भी बन चुके हैं, लेकिन आज हम जिस दादी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं,  उसे सुनने के बाद शायद आपका नज़रिया बदल जाए।  अमूमन हर किसी को यही लगता है कि पुरुष महिलाओं से बेटर ड्राइवर होते हैं। लेकिन कोच्चि की 71 साल की राधामणि जो इस मिथ को चुनौती दे रही हैं। अब आप सोच रहे होगे कैसे ?  ये जानना वाकई दिलचस्प है।. 

71 साल की राधामणि अम्मा की ड्राइविंग का पैशन एक अलग ही लेवल का है। दरअसल राधामणि को 11 कैटेगरी की गाड़ियां चलाने का लाइसेंस मिला हुआ है। 

राधामणि के पास जो ड्राइवर लाइसेंस हैं वो उन्हें परिवहन और गैर-परिवहन वाहन चलाने की अनुमति देता है। राधामणि ने 30 साल की उम्र में ड्राइविंग सीख ली थी, और अब वो हल्के मोटर वाहनों के साथ ही ट्रक, बस और लॉरी जैसे भारी मोटर वाहन चला लेती हैं। इतना ही नहीं वो मोबाइल क्रेन,  अर्थमूवर्स, जैसी गाड़ियां भी चला लेती हैं। 2021 में राधामणि को हज़ार्ड्स गुड्स ट्रांसपोर्टेशन का लाइसेंस मिला। अगर किसी को लगता है कि वो ये काम नहीं कर सकते हैं तो आप गलत हैं क्योंकि राधामणि 71 साल की होकर भी अगर हैवी व्हीकल्स चला सकती हैं तो आप भी अपने जीवन में कुछ भी कर सकते हैं। इस संसार में ऐसा कुछ नहीं जो मुमकिन न हो। 

अब बात कर लेते उन लोगों से जो सोचते हैं कि उम्र अगर निकल गई तो वो आगे कुछ नहीं कर सकते हैं। दोस्तों आपने ये तो सुना ही होगा एज इज़ जस्ट ए नंबर, वाकई ऐसा है एज सिर्फ एक नंबर ही है। अगर आप अपनी लाइफ में कुछ करना चाहते हो तो उसके बीच आपको अपनी उम्र को नहीं लेकर आना है। अगर आप में हिम्मत और जुनून है तो फिर उम्र बस एक नं. है। जिस उम्र में ज्यादातर लोग रिटायरमेंट के बारे में सोचते हैं,  उस उम्र में राधामणि A2Z हैवी व्हीकल ट्रेनिंग नाम के इंस्टीट्यूट को चला रही हैं।  राधामणि केरल में हैवी ड्राइविंग स्कूल शुरू करने वाली पहली महिला हैं। इतना ही नहीं, पूरे देश में वह अकेली महिला हैं जिन्हें 11 वाहन चलाने का लाइसेंस मिला है।

राधामणि अम्मा के जोश और जज्बे का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वह अभी भी एक स्टूडेंट है। वो मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स कर रहीं हैं।  राधामणि अम्मा स्टूडेंट होने के साथ एक इंस्पायरिंग टीचर भी हैं।

व्हीकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में राधामणि उन महिलाओं को ड्राइविंग में ट्रेन कर रही हैं जो अपने ड्राइविंग स्किल्स से विदेशों में नौकरी तलाश रहे हैं।

छह गज की साड़ी में राधामणि जिस कॉन्फिडेंस और परफेक्शन के साथ हैवी व्हीकल्स चलाने में माहिर हैं वह वाकई हर उस इंसान के लिए जवाब है जो कहते हैं कि महिलाएं ठीक से गाड़ी नहीं चला सकतीं।  अगर 71 की  उम्र में राधामणि अम्मा हैवी व्हीकल्स चला सकती हैं तो इसका मतलब आप भी अपने जीवन में कुछ भी हासिल कर सकते हों वो भी किसी भी उम्र में। बस आपको अपने अंदर कुछ बड़ा करने के जुनून को जगाना है।

Leave a Comment